हमारा उद्देश्य
किसान भाईयों को नवाचारों के प्रति सजग करना है ताकि रासायनिक खादों का प्रयोग किए बिना, जैविक पद्धति द्वारा कम पानी व कम जमीन पर न्यूनतम खर्चे से अधिकाधिक आमदनी ले सकें अतः टिम्बर फार्मिंग तथा ड्रैगन, अंजीर, पिस्ता व गुग्गुल जैसे फलों के बगीचे लगाकर क्रान्तिकारी व्यावयायिक खेती कर सकें।
कौशल किसान
द्वारा भारत के विभिन्न क्षेत्रों का गहन अनुसंधान किया गया। इस रिसर्च में क्षेत्र विशेष की जलवायु, मिट्टी, आर्द्रता, तापमान, बारिश का औसत आदि की जांच गहनता से की गई। तथा यह पाया कि क्षेत्र विशेष में कौन-कौनसे अच्छी आमदनी वाले पौधे आसानी से पनप सकते हैं।
कौशल किसान
किए गए इन प्रयासों से किसानों का रूझान तकनीक एवं उत्पादों की ओर तेजी से बढ रहा है। किसानों से उत्पाद की तकनीक साझा की जा रही है। तथा उन्हें समय-समय पर (प्रत्येक महीने) सेवा देकर (कृषि विशेषज्ञों, फोन द्वारा व अन्य माध्यमों द्वारा) किसानों के हितों को ध्यान में रखा जा रहा है।
आपके कृषि व्यवसाय का विस्तार करती है। इसे चहुं दिशाओं में बढाती है। तथा आपके कृषि व्यवसाय को विश्व स्तर की पहचान दिलाती है। एक बिजनसमेन (व्यवसायी) की सोच जहाँ तक बढ सकती है वहाँ तक यह कौशल किसान आपका साथ निभाती है।